
नई दिल्ली। राजधानी में संयुक्त राष्ट्र मिशन में योगदान देने वाले देशों (यूएनटीसीसी) के सैन्य बलाें के प्रमुखों के 14 से 16 अक्टूबर तक हुए सम्मेलन के बाद नेपाली सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप जंग केसी ने भारत के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ शुक्रवार को यहां द्विपक्षीय बैठक की।
भारतीय सेना के मुख्यालय में हुई इस मुलाकात काे लेकर नेपाली सेना ने काठमांडू मे एक वक्तव्य जारी किया जिसमें कहा गया कि इस बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पेशेवर संबंधों को और आगे ले जाने को लेकर बातचीत हुई है। इस बैठक के दौरान भारत और नेपाली सेना के बीच स्थायी संबंध और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने, संयुक्त प्रशिक्षण पहल को बढ़ाने और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सहयोग को गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान एक ऐसा क्षेत्र है, जहां दोनों देशों ने अपने योगदान के लिए वैश्विक सम्मान अर्जित किया है।
जनरल द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल केसी ने नियमित संस्थागत आदान-प्रदान और रक्षा संवाद बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने दोनों पड़ोसी सेनाओं के बीच निरंतर सहयोग के माध्यम से परिचालन तालमेल और क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया।