टनकपुर में 100 ग्राम एमडीएमए के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, ड्रग सिंडिकेट से जुड़ाव का खुलासा

चंपावत : जनपद की बनबसा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टनकपुर क्षेत्र से 100.03 ग्राम अवैध एमडीएमए (मिथाइलीन डाइ ऑक्सीमेथाफ़ेटामिन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित विशाल नरेन्द्र भण्डारी (24 वर्ष), कंचनपुर, नेपाल का रहने वाला है।

थाना बनबसा पुलिस के अनुसार, आरोपित लंबे समय से ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था और पिथौरागढ़ में पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध ड्रग फैक्ट्री स्थापित करने में सहयोग कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि उक्त एमडीएमए उसे उसके साथियों कुनाल कोहली, राहुल और रोशन ने मुंबई में पुलिस रेड के बाद सौंपा था। इसके अलावा विशाल ने ऑनलाइन रॉ मटेरियल मंगाकर ड्रग निर्माण में भी भूमिका निभाई गई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

थाना बनबसा के एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण,गणेश सिंह, संजय शर्मा, जगदीश कन्याल, गिरीश भट्ट और चालक अनिल कुमार शामिल थे। पुलिस ने जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या तीव्र रासायनिक गंध जैसी सूचना पर तुरंत 100/112 या निकटवर्ती थाने को सूचित करें।

ये भी पढ़े – रामनगर में चली बुलडोज़र कार्रवाई, अवैध मजारों पर प्रशासन ने गिराई गाज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल