
Nepal Protest : नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन का आज तीसरा दिन है। हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए सेना ने मंगलवार रात से पूरे देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। इस बीच खबर आ रही है कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई चले गए हैं।
नेपाल इस समय बड़े राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल से गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि मंगलवार रात से ही नेपाली सेना ने पूरे देश की कमान संभाल ली है।
इसी बीच बड़ी खबर यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर दुबई जाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि एक नेपाली एयर होस्टेस ने एयरपोर्ट से वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि ओली काठमांडू से दुबई रवाना हो गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रदर्शनकारियों के गुस्से को और भड़का रहा है।
क्या सेना ने ओली की मदद की?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओली ने सेना से मदद मांगी थी ताकि वह देश छोड़ सकें। कहा जा रहा है कि उन्होंने मेडिकल ट्रीटमेंट का बहाना बनाकर दुबई जाने का फैसला किया है। साथ ही, हिमालय एयरलाइंस का एक जेट भी स्टैंडबाय पर रखा गया था। इसके अलावा, ललितपुर के भैसेपाटी इलाके में हेलीकॉप्टर घूमते देखे जाने से इन अटकलों को और बल मिला है।
हिंसा का फैलता हुआ दायरा
आंदोलन के दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने ओली के निजी घर, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट तक को आग के हवाले कर दिया। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक हुई झड़पों और आगजनी में 22 लोग मारे गए हैं और 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सेना का चेतावनी देना
नेपाली सेना ने स्पष्ट किया है कि कुछ उपद्रवी लोग आम नागरिकों और सरकारी संपत्तियों को निशाना बना रहे हैं। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं। सेना ने जनता से अपील की है कि वह इन गतिविधियों से दूर रहें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों पर हमला
सिर्फ ओली ही नहीं, बल्कि प्रदर्शनकारियों ने तीन अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों के घरों को भी निशाना बनाया है। शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खनाल और पुष्पकमल दहल प्रचंड के घरों में आग लगा दी गई। पूर्व पीएम खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं, शेर बहादुर देउबा को प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया।
यह भी पढ़े : नोएडा में लव जिहाद! नाम बदलकर किया विवाह, फिर कबूल कराया इस्लाम, बन गई ‘खूशबू खातून’, तीन गिरफ्तार