
Nepal News : नेपाल में बिगड़े हालात का असर गोरखपुर के बाजार पर जस का तस है। दशहरा पर्व पर नेपाल में धूमधाम से पूजा-अर्चना होती है, और इसके लिए गोरखपुर से बड़ी मात्रा में पूजन सामग्री की आपूर्ति होती है। मगर, हालात सामान्य न होने से इस बार खेप नहीं जा पा रही है।
कारोबारियों का कहना है कि ऑर्डर पहले ही मिल चुके थे और ग्राहकों की मांग के अनुसार लाखों रुपये का माल तैयार करवा लिया गया था। लेकिन, परिवहन और सीमा पर आ रही दिक्कतों के कारण पूजन सामग्री नेपाल तक नहीं पहुंच पा रही है। नतीजतन, लाखों का माल गोदामों और दुकानों में डंप पड़ा है।
कारोबारियों का कहना है कि दशहरा पर्व नजदीक है, लेकिन स्थिति में सुधार के बिना माल नेपाल भेजना संभव नहीं है। ऐसे में, वे केवल इंतजार ही कर सकते हैं। सभी की नजर अब नेपाल की स्थिति सामान्य होने पर टिकी है, ताकि समय रहते व्यापारिक गतिविधियां पटरी पर लौट सकें।
पांडेयहाता में पूजन सामग्री व मूर्ति के थोक विक्रेता पवन पटवा ने बताया कि हर साल दशहरे में नेपाल व सीमावर्ती क्षेत्र के व्यापारी डेढ़ से दो लाख के माल ले जाते हैं। इनमें खासतौर से माला, चुनरी, मां दुर्गा का आसन, पूजा किट, मूर्ति व श्रृंगार सामग्री शामिल है। बिक्री के लिए हमने दिल्ली, कोलकाता, मथुरा व वाराणसी से एक माह पूर्व ही माल मंगवा लिया है। अभी तक किसी व्यापारियों के ऑर्डर नहीं आने के कारण माल गोदाम में डंप पड़ा है।
थोक कारोबारी श्री ओम पटवा ने बताया कि पांडेहयाता से दशहरे में करीब 10 लाख से अधिक का माल नेपाल व आसपास के व्यापारी ले जाते हैं। ऑर्डर देने के बाद, वहां के व्यापारी स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस स्थिति में फिलहाल माल ले जाना संभव नहीं है।
हालात नहीं सुधरे तो होगा नुकसान
चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष व फलाहारी सामग्री के थोक कारोबारी अनूप किशोर अग्रवाल का कहना है कि सोमवार से नेपाल में बदले हालात के बाद माल भेजना संभव नहीं हो पा रहा है। इस बार, हमने अहमदाबाद, सेलम व इंदौर से 30 लाख के साबुदाना, पापड़, आलू चिप्स, रामदाना आदि मंगवाए हैं।
दशहरे में इन सामग्रियों की अच्छी मांग रहती है। यदि हालात नहीं सुधरे, तो नुकसान हो सकता है। फिलहाल, व्यापारी संपर्क में हैं और उनका माल तैयार है। उम्मीद है कि तीन-चार दिनों में स्थिति सामान्य होने पर वह ऑर्डर का माल ले सकेंगे।
आर्डर पर आज भेजेंगे काजू
साहबगंज मंडी में ड्राइफ्रूट के थोक कारोबारी व किराना कमेटी के महामंत्री गोपाल जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को भी भैरहवा, बुटवल, झूलनीपुर, सोनौली, अलीगढ़वा व बढ़नी आदि के लिए माल नहीं भेजा गया है। वहां के कुछ व्यापारियों ने करीब पांच लाख रुपये के काजू का ऑर्डर दिया है। माल तैयार है, जिसे चार दिनों के बाद शुक्रवार को भेजा जाएगा।