पड़ोसी बना हैवान: घर में घुसकर महिला व परिजनों पर बरसाई लाठियां, बहू के सिर पर किया धारदार हथियार से हमला

  • सुबह की कहासुनी, शाम को हमला- महिला ने दर्ज कराई जानलेवा हमले और मारपीट की रिपोर्ट
  • सफाई को लेकर विवाद, फिर बरसी लाठियां- महिला के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़

पूरनपुर, पीलीभीत। शहर के मोहल्ला कार्यालय वार्ड नंबर 02 में शनिवार सुबह एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। सफाई को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद महिला के घर पर अचानक हमला हो गया। पीड़िता कांति शर्मा पत्नी स्व. रामसरन शर्मा ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, 5 अप्रैल की सुबह मोहल्ले के ही रंजीत सिंह ने सफाई को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई।

उसी शाम रेखा शर्मा, सोनी देवी, ज्योति देवी, मीना देवी समेत करीब 15-20 महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों से लैस होकर कांति शर्मा के घर में घुस आए। पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लात-घूंसों व डंडों से हमला कर दिया। उनकी बहू राखी शर्मा पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। हमलावरों ने घर में घुसकर बिजली मीटर, दुकान का शटर और अन्य सामान भी तोड़ डाला।

स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता और परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़िता की तहरीर के आधार पर सभी नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मोहल्ले में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर