सैफनी में बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

मुफीद अहमद

सैफनी में बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

सैफनी। नगर में सैफनी बिलारी मार्ग पर सरताज खां धर्म काटे के सामने बिजली का पोल है जो नीचे से गल चुका है जो कभी भी गिर सकता है मोहल्ले वालों का कहना है कि पिछली बार भी शिकायत की गई थी तब इसकी जड़ में सीमेंट से मरम्मत कर दी गई थी। लेकिन इसको बदला नही गया बक्त रहते इसको नही बदला गया तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है । कस्बे में ज्यादा तर पहले से ही लोहे के पोल लगे है बह काफी पुराने हो जाने तथा पानी की जद में आने से गल चुके है जिनको बिजली विभाग को सर्बे करके उनके स्थान पर सीमेंटिड पोलो को लगाया जाए जिससे गले पोलो की बजह से कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें