
इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में एक बार फिर शॉर्ट सर्किट होने के कारण किसान की गेहूं व गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। फसल में आग लगने की सूचना पर ग्रामीण जब तक खेत पहुंचे तब तक आग गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर गन्ने तक पहुंच गई थी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक गन्ने की फसल भी काफी बर्बाद हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर इमलिया सुल्तानपुर इलाके की काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र के उमरसा बाजार के पास खेतों के किनारे से गुजरी विद्युत लाइन से अचानक निकली चिंगारी गेहूं की खड़ी फसल पर गिर गई जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। पकी फसल में आग लगते ही आग ने रफ्तार पकड़ ली और गेहूं की फसल को स्वाहा करते हुए आग पास के ही गन्ने की फसल तक पहुंच गई। आग लगने की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन तब तक गेहूं की फसल राख में तब्दील हो गई वहीं गन्ने की फसल भी जलकर बर्बाद हो गई। आग लगने से जहाँ छैल बिहारी पुत्र बालकराम निवासी बंडिया की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल व शंकर पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी उमरसा की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। वहीं अशोक शुक्ला पुत्र शिवरतन शुक्ला निवासी बंडिया का डेढ़ बीघा गन्ना व बिटोल दीक्षित पत्नी पवन दीक्षित निवासी दतेली का करीब 3 बीघा गन्ना जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित किसानों का कहना है कि खेत के किनारे लगे पोल से गुजरी लाइन से हर वर्ष शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी फसल जल जाती है। कई बार विद्युत विभाग को चेताया गया लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। वहीं सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंच गई जबकि खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका था।