
- सीएमओ ने जारी किया नोटिस ,दो दिनो में देना है स्पष्टीकरण
भास्कर ब्यूरो
महराजगंज।आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्यक्रमो में लापरवाही बरतने के आरोप में नोडल अधिकारी डॉ. नीरज कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया की 17 मार्च को राज्यपाल के कार्यक्रम में आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों और क्षय रोगियों को पोषण वितरण की योजना थी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि वनटांगिया व मुसहर बस्ती से आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थियों को बुलाया जाए, जिसे बाद में संशोधित कर 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को शामिल करने को कहा गया। डॉ. नीरज पर आरोप है कि उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया और कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही अपराह्न 3 बजे कार्यस्थल छोड़कर चले गए। इससे पूर्व भी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के कार्यक्रम में इसी प्रकार की लापरवाही बरती गई थी।इस लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जा चुकी है। बार-बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद कोई सुधार न होने के कारण अब उनसे 2 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें प्रशासनिक पद से हटाने और विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित करने की चेतावनी दी गई है।