
- सीएमओ ने सीएचसी सांडा का किया निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान मिली तमाम खामियां लगाई फटकार
सांडा-सीतापुर। सीएमओ डॉ सुरेश कुमार ने गुरुवार सुबह 8 : 10 पर सीएचसी सांडा का निरीक्षण किया। चिकित्सकों और अस्पताल में मौजूद मरीजों से बात की। निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली जिस पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। सीएमओ डॉ सुरेश कुमार ने इमरजेंसी कक्ष में मरीजों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं को गहनता से देखा।
अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ सुनील यादव से मरीजों को आपातकालीन चिकित्सा को लेकर कुछ जरूरी सवाल किये,जिस पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए तो सीएमओ ने पूछ लिया क्या आप एमबीबीएस डॉक्टर हैं या फिर झोलाछाप। इसके बाद उन्होंने मरीजों को भर्ती किए जाने वाले कक्ष का निरीक्षण किया। जहां पर्याप्त साफ सफाई और उजाले की व्यवस्था नहीं मिली। वहीं शौचालय गंदा मिला जिसमें उजाले की व्यवस्था नहीं थी।
इसके बाद लैब, प्रसूति कक्ष,ऑपरेशन थिएटर और औषधि कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम खामियां पाई गई। जिस पर उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार सचान को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सब कुछ ठीक-ठाक कर लें पुनः अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार सचान, डॉ सुनील यादव,डॉ दीपांशु शुक्ला, फार्मासिस्ट तिलकराम,सतीश वर्मा,बीपीएम आदित्य भारती,स्टाफ नर्स उपासना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सीएचसी तंबौर का भी किया निरीक्षण –
तंबौर-सीतापुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी ने इमरजेंसी और पैथालॉजी समेत एक्सरे रूम को देखा तथा मौके पर मौजूद डॉ. रवि से उपस्थित डॉक्टर व स्टाफ की जानकारी ली। उन्होंने डॉ. रवि को साफ सफाई के निर्देश दिए।
सीएमओ के मात्र 10 मिनट के निरीक्षण से मौजूद मरीज निराश हुए क्योंकि लंबी लंबी लाइनों में खड़े मरीजों से कोई जानकारी नहीं ली। निरीक्षण के समय केवल डॉ. रवि मौजूद थे और मरीजों की लंबी कतार लगी थी। ओपीडी के बाहर लगी लम्बी-लम्बी मरीजों की लाइन को अनदेखा कर चिकित्साधिकारी चले गए तथा निरीक्षण के सम्बंध में मीडिया कर्मियों के सवालों का भी कोई जवाब नहीं दिया।