लम्भुआ सीएचसी में लापरवाही का तांडव! इलाज के अभाव में महिला की मौत

सुलतानपुर। लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एक बार फिर अपनी लापरवाही और अव्यवस्था के कारण चर्चा में है। बताया जा रहा है कि इलाज के अभाव में एक महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, लम्भुआ क्षेत्र के लाल का पुरवा (अवसानपुर) निवासी अमीन की पत्नी सनमान खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए लम्भुआ सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि मौके पर न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही किसी ने महिला को देखने की कोशिश की। काफी देर तक इंतजार के बाद भी जब कोई चिकित्सक नहीं आया, तो महिला ने वहीं पर दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि सीएचसी लम्भुआ में यह पहली घटना नहीं है। यहां लंबे समय से डॉक्टरों की अनुपस्थिति, दवाओं की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर शिकायतें उठती रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन बना हुआ है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार जहां एक ओर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे कर रही है, वहीं जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है। भाजपा सरकार के “अच्छे दिनों” में इलाज के अभाव में गरीबों की मौत होना गंभीर सवाल खड़े करता है।

आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से सीएचसी लम्भुआ की जांच कराने और दोषी कर्मचारियों व डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं।

यह भी पढ़े : बहराइच : घर में बैठा तेंदुआ, देखते ही सहम उठा परिवार; ग्रामीणों में दहशत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें