
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में विनम्र खण्ड-2 में एक किशोर द्वारा फांसी लगाने की घटना सामने आई है. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी पर लटके लड़के को उतार कर इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल भेजा , जहां पर डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद मकान मालिक द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक किशोर कुशीनगर का रहने वाला है जिसकी उम्र महज 17 वर्ष है और पिछले करीब 08 माह से उसके यहां किराए पर रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जिसने अपने कमरे में लगे पंखे से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। फिलहाल मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , और पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।