NEET PG 2025: एडमिट कार्ड का इंतजार जारी, 3 अगस्त को होगी परीक्षा

NEET PG 2025 के उम्मीदवारों को अब भी एडमिट कार्ड का इंतजार है। राष्ट्रीय बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज NBEMS द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा आगामी 3 अगस्त 2025 को निर्धारित है। हालांकि, परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष हैं, फिर भी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है, जिससे छात्रों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।

क्या कहा NBEMS ने
NBEMS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.inपर पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को ही होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है, हालांकि बोर्ड की ओर से इसकी सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

एग्जाम से पहले क्या करें अभ्यर्थी
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे लगातार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें और एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड, और अन्य जरूरी निर्देशों का विवरण होगा।

NEET PG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज़ में दाखिला मिलता है। ऐसे में लाखों छात्र इस परीक्षा के लिए तैयारी में जुटे हैं।

यदि आप चाहें, तो मैं इसी खबर के लिए एक अच्छा SEO फ्रेंडली हेडलाइन और टैग्स भी बना सकती हूं।

इसे भी पढ़ें

प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/

महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें