गाजे बाजे के साथ लगभग ग्यारह हजार भक्तो ने निकाली भव्य कलश यात्रा

फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर के श्री श्री1008 रामकिशोर दास ब्रह्मलीन द्वारा आयोजित कराया गया इस बार 47वे महारूद्र यज्ञ में शिव मनकामेश्वर मन्दिर पर आयोजित 9दिवसीय महारुद्र यज्ञ व वार्षिकोत्सव मेला मंगलवार से शुरू हो गया। इस मौके पर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। गजाधरपुर मंदिर परांगण से गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में महिलाएं हाथों में कलश लेकर पद यात्रा में शामिल हुई।

महंत नान बाबा उर्फ मोरजयध्वज दास की अगवाई में मंगलवार शिवमनकामेश्वर मंदिर से निकलते हुए यात्रा झिंगरी नदी गायत्री आश्रम मंदिर पर कलश यात्रा पहुंची, जहा झिंगरी नदी में महिलाओं व पुरुषो ने जल भरा आश्रम के पुजारी लाडली प्रसाद वर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ कलशों का शुद्धिकरण किया और कलशों में जल भरकर मनोकामनाए की पूजा अर्चना करवाई मुख्य अतिथि सीओ कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ रहे।गायत्री आश्रम के राजमणि त्रिपाठी द्वारा भक्तो व महन्तो को माल्यर्पण कर स्वागत किया। श्रद्धालुओ के जयकारों से भक्तों में ऊर्जा का संचार होता रहा। बैंड-बाजे की धुन पर भक्त जयकारे लगाते रहे। महिलाएं पंक्तिबद्ध होकर मा का जयकारा लगा रही थी जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया। कलशयात्रा केें प्रबन्धक महंत नान बाबा उर्फ मोरजयध्वज दास ने कलश यात्रियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया।

इस मौके पर महंत रमाकांत दास मिश्रा मनोज सिंह कामता मिश्रा,शेषराज गौड़ रामू गौड़ पेशकार यादव, राहुल,राजन सिंह,रिंकू,जगदीश वर्मा ,जिया लाल यज्ञाचार्य राजू दास नरायण पाठक कमलेश रामकेवल वेदप्रकाश देवी प्रसाद हरिद्वार बाबादीन शिवकुमार मूलचंद करन पाठक महेस सिंह रमन गौड़ रामसमुझ अर्जुन हरिश्चंद्र रामनरेश जलील बंटी केके पण्डित राजू प्रधान,आदि हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए,प्रबन्धक नान बाबा ने बताया महारुद्र यज्ञ में सुप्रिसद्ध सन्त महंत व कलाकार शामिल होंगे। वार्षिकोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी फूल-पत्तियों से सजाया गया है। मन्दिर दरबार की विशेष सजावट की गई है। वार्षिकोत्सव पर दूर दराज से आए भक्त दरबार में अर्जी लगा रहे हैं।इस मौके पर थाना अध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें