एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने अपनी मांगो लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडेरेशन एंव एनसीआरएमयू के आवाहन पर भारत सरकार की रेल मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ़ एंव कर्मचारियो के हितो की मांगो के समर्थन मे नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी।
इस अवसर पर जयकिशन अजवानी शाखा मन्त्री टूंडला ने कहा कि नई पैंशन योजना खत्म कर पुरानी पैंशन योजना बहाल की जाए। बलराम एवं सरदार सिंह शाखा मंत्री ने कहा कि निजीकरण समाप्त किया जाए एवं रिक्त पड़े पद अविलम्ब भरे जाए। जिसमे भारतीय रेल को निजीकरण एवम निगमीकरण से बचाने हेतु ।1 जनवरी 2004 तथा उसके बाद रेलवे में नियुक्त किए गए रेल कर्मियों को पुरानी गारंटीड पेंशन बहाल करने हेतु। निम्न वेतनमानों में नियुक्ति पाये उच्च शिक्षा प्राप्त, नौजवान रेल कर्मियों को उच्च वेतनमान में पदोन्नति के अवसर प्रदान करने हेतु। रनिंग कर्मचारियों एवम अन्य संरक्षा कोटियों के कर्मचारियों की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के लिए। रेलवे में भारी संख्या में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए। केडर रीस्ट्रक्चरिंग कार्य पूर्ण कर अविलम्भ लागू करने के लिए। ट्रैक मेंटेनर एवम एस, एंड टी स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों की सेवा शर्तों और प्रोन्नति में सुधार के लिए। इस मौके पर अमित पाल सिंह, कैलाश चंद्र, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, दीपक शर्मा, संजीव यादव, मीना देवी, वशी अहमद, मोहम्मद सलीम, देवेंद्र कुमार दीक्षित, विनोद यादव, मनोज मीना, अजय प्रताप सिसोदिया, विनोद यादव, बसंत पचौरी, संतोष कुमार, निरंजन कुमार, सूरज कुमार, प्रेमपाल सिंह, पवन कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, इमरान, धर्मेंद्र कुमार, वाजिद अली, हेमराज, रूपचंद, विनीत कुमार, भोला राम, सत्तो सिंह, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें