कोहरे से छटेंगे कोरोना संकट के बादल, एनसीएल ने बनाया मिस्ट सेनिटाइजर चैंबर

नई दिल्ली । घना कोहरा कोरोना संकट के बादल को काफी हद तक हटा सकता है। यह दावा किया है पुणे स्थित राष्ट्रीय रासानिक प्रयोगशाला (एनसीएल) ने। उन्होंने कहा है कि कोहरे की सूक्ष्म बूंदों का उपयोग कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किया है। इसके लिए एनसीएल ने मिस्ट सैनिटाइजर इकाई विकिसत की है, जिसके अंदर से गुजरने से लोग सैनिटाइज हो जाते हैं।
इस मिस्ट सैनिटाइजर इकाई को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे इसके भीतर से होकर गुजरने वाले व्यक्ति पर 10-15 सेकंड के लिए कोहरे की बौछार होती है।

बौछार के लिए पानी में 0.5 प्रतिशत हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मापदंडों के अनुसार मिलाया जाता है, जो संक्रमण फैलाने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर देता है। यह इकाई 12 फीट लंबी है और इसके भीतर लगे 24 नोजल मिस्ट या कोहरे की बौछार करते हैं। इस मिस्ट चैंबर के भीतर की जाने वाली बौछार की महक स्वीमिंग पूल के क्लोरीन युक्त पानी की तरह होती है। कुछ दिनों तक इस इकाई का परीक्षण एनसीएल, पुणे में किया जाएगा और इसे आवश्यकतानुसार एनसीएल के आंतरिक उपयोग के लिए संस्थान के मुख्य द्वार के प्रवेश द्वार के पास रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें