NCC : ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने सीएटीसी कैंप का किया दौरा

लखनऊ। लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने 63 यूपी बटालियन एनसीसी यूनिट लखनऊ द्वारा 14 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक 2 सैन्य प्रशिक्षण बटालियन एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ कैंट में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) का दौरा किया।

ग्रुप कमांडर ने शिविर और प्रशिक्षण सुविधाओं का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव का कैंप कमांडेंट एवं 63 यूपी बटालियन एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरपी सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इस दौरान, कैंप कमांडेंट द्वारा ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव को सीएटीसी और थल सैनिक कैंप (टीएससी) दोनों की प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरे के दौरान, ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने शिविर में प्रशिक्षण और अनुशासन के उच्च मानकों की सराहना की।

ब्रिगेडियर श्रीवास्तव ने यूनिट की प्रशिक्षण गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया, कैडेटों के अनुशासन का अवलोकन किया और कैडेटों से बातचीत की। उन्होंने कैडेटों में नेतृत्व क्षमता और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने के यूनिट के प्रयासों की भी सराहना की।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़, यूपी STF नोएडा यूनिट ने हर्ष वर्धन जैन को किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप