
गोंडा । लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय एन.सी.सी. (सी) प्रमाण पत्र की परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षा पुलिस परेड ग्राउंड में सकुशल संपन्न हुई और 16 फरवरी को लिखित परीक्षा लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में संपन्न हुई अभी तक (सी) प्रमाण पत्र की परीक्षा गोरखपुर में संपादित होती थी पहली बार 48 यूपी बटालियन एन.सी.सी. गोण्डा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर के प्रयास से यह परीक्षा गोंडा में संपन्न हुई बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में बलरामपुर,बस्ती एवं गोंडा के 521 एन.सी.सी. छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए ।
कड़ी सीसीटीवी निगरानी में कर्नल ए.पी. सिंह कमान अधिकारी 15 गर्ल्स एन.सी.सी. बटालियन गोरखपुर कर्नल यू.पी.एस. पटियाल प्रशासनिक अधिकारी 46 यूपी बटालियन एन.सी.सी. गोरखपुर के नेतृत्व में बलरामपुर के 2 ए.एन.ओ. 11 पी. आई. स्टाफ सहित 48 यूपी बटालियन एन.सी.सी. गोंडा के 10 डिग्री कॉलेज के एन.सी.सी. अधिकारी एवं केयरटेकर अधिकारी मौजूद रहे ।

यह (सी) प्रमाण पत्र परीक्षा ओ.एम.आर. शीट पर कराई गई । कर्नल ए पी सिंह ने बताया कि इस परीक्षा को संपन्न कराने में सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है यहां की व्यवस्था उत्कृष्ट रही मैं सभी कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं परीक्षा को संपादित करने में बटालियन सूबेदार मेजर अनंगपाल सिंह,लेफ्टिनेंट विपिन शुक्ला,लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह,लेफ्टिनेंट रमेश शुक्ला, लेफ्टिनेंट दीपक, केयरटेकर वेद प्रकाश शुक्ला,पूर्णेंदु मणि त्रिपाठी,लक्ष्मी गौतम,आकाश सिंह मौजूद रहे।