Naxal Encounter : झारखंड के जंगल में मारा गया इनामी नक्सली, सुरक्षा बलों ने ले लिया दो जवानों के बलिदान का बदला

Naxal Encounter : पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी नक्सली संगठन के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव मारा गया है। एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह कार्रवाई 3 सितंबर को शहीद हुए जवानों की शहादत के बाद की गई है। इस ऑपरेशन में 200 से अधिक जवान शामिल हैं, और अभियान तेज कर दिया गया है।

रविवार सुबह से शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए मुखदेव यादव को ढेर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।

शहीद जवानों की शहादत के बाद से ही नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुख्य लक्ष्य टीएसपीसी के सरगना शशिकांत गंझू को पकड़ना है।

रविवार तड़के जैसे ही सुरक्षाबल मनातू के घने जंगलों में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अभियान में कोबरा, जगुआर और सीआरपीएफ समेत 200 से अधिक जवान तैनात हैं। मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से टीएसपीसी संगठन को बड़ा झटका लगा है। एसपी रमेशन ने कहा कि इलाके में सघन सर्च अभियान जारी है और किसी भी कीमत पर नक्सली गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Dausa : मिड-डे मील का खाना खाकर 50 से अधिक बच्चे बीमार, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें