
Nawada Firing : बिहार के नवादा में हुई क्राइम की घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि एक इलेक्ट्रिक दुकान में फायरिंग की घटना हुई है। इस घटना में छह बाइक सवार अपराधियों ने तांडव मचाया।
बिहार के नवादा जिले में हथियारबंद अपराधियों द्वारा इलेक्ट्रिक दुकान पर किए गए इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि दो अपाचे बाइक पर सवार छह हथियारबंद अपराधी आते हैं और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर वहां से आसानी से निकल जाते हैं।
इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिवार वाले भी अभी भी सदमे में हैं। लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना को बिना किसी डर के शहर के बीच क्यों अंजाम दिया गया। यह घटना इस बात का संकेत है कि अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं। बिहार के कई जिलों में इसी तरह की घटनाओं से व्यवसायिक वर्ग में भय का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
दुकान के मालिक का कहना है कि वह अपराधियों को नहीं पहचानते हैं। उन्होंने बताया कि, “दो बाइक पर छह युवक आए थे, हर बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे। एक युवक दुकान में आया और पंखे का स्विच मांगा। जब हमने उससे मॉडल नंबर पूछा, तो उसने उलझाने की कोशिश की और गलत बातें बोलने लगा। विरोध करने पर उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी, हालांकि, इसमें किसी को गोली नहीं लगी है।” पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।