नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने थाने का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए

शहजाद अंसारी

बिजनौर। नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने नहटौर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड दुरूस्त न पाये जाने पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए रिकार्ड दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिये। इस दौरान नगर के गणमान्य लोगों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार

नहटौर थाने में बीती सांय आयोजित जन संवाद कार्यक्रम से पूर्व एसपी संजीव त्यागी ने थाने का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड दुरुस्त न मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए रिकार्ड को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सलामी के दौरान भी सिपाही द्वारा निर्देश के विपरीत एक्शन करने पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताई।

जन संवाद कार्यक्रम में लोगो ने नगर में आबादी के सापेक्ष पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। साथ ही लोगों ने पशु चोरी को पुलिस द्वारा गम्भीरता से न लेने का मुददा भी उठाया। जन संवाद कार्यक्रम में बीजेपी के जिला महामंत्री मुकेन्द्र त्यागी, संघ के विभाग कार्यवाह मूलचंद त्यागी, शोभित त्यागी, संजीव त्यागी, चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, काजी जमाल नासिर, अंकुश अग्रवाल, महावीर सैनी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें