
- आकर्षक तथा मनमोहक झांकियों के साथ डीजे की धुन पर भक्ति में झूमे लोग
हाथरस के हसायन में श्री महाकाल युवा कमेटी के तत्वावधान में चल रहे नवदुर्गा कार्यक्रम के समापन के बाद मंगलवार को मूर्ति विसर्जन हेतु दाऊजी मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी कस्बा के प्रमुख मोहल्लों तथा मार्गों से होते हुए कस्बा के मुख्य बाजार में होकर निकाली गई। जहां पर विसर्जन यात्रा का पुष्प वर्षा करतें हुए स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में शामिल लोग आकर्षक तथा मनमोहक झांकियों के साथ डीजे की धुन पर भक्ति गीतों के साथ नाचते गाते आनंद लेते हुए चल रहे थे।प्रभात फेरी में गुलाल और गुलाब जल की बौछार से लोग भरपूर आनंद उठा रहे थे। इसके बाद श्री महाकाल युवा कमेटी के सभी लोग मूर्ति विसर्जन के लिए गंगाजी के लिए प्रस्थान कर गए।