हिमाचल में कुदरत का कहर : बारिश और बादल फटने से 109 मौतें, अमरनाथ यात्रा रोकी गई..बिहार में बिजली गिरने से 20 की मौत

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक 109 लोगों की मौत हुई है। साथ ही भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं से 818 करोड़ की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड हुई। गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हुई, जबकि तीन घायल हो गए। यात्रा गुरुवार को दिनभर के रोक दी गई है।

वहीं मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में लगातार बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोग सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं। वहीं, बिहार के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, राज्य में इस सीजन में औसत से 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद अमरनाथ यात्रा गुरुवार को दिनभर के लिए रोक दी गई। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से पटरियों की तुरंत मरम्मत करने की जरुरत है।

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि दिन में मौसम की स्थिति के आधार पर शुक्रवार से यात्रा फिर शुरू होगी। अब तक 2.47 लाख तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

राजस्थान के धौलपुर में पार्वती बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। पानी का स्तर 222.95 मीटर तक पहुंच चुका है, जबकि बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है। बुधवार को पांच गेट खोलकर 5500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नदी के करीब निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। छत्तीसगढ़ और झारखंड में हो रही बारिश का असर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दिखाई दे रहा है। यहां कनहर बांध का जलस्तर 255.900 मीटर तक पहुंच गया है। इसके चलते बांध के 8 गेट खोलने पड़े हैं। 3200.97 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत