
पश्चिम यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना
लखनऊ । पहाड़ों के साथ मैदानिक व स्थानीय स्तर पर हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में नदियां इन दिनों में अपने रौद्र रूप में हैं। इस बारिश का असर सबसे ज्यादा इन दिनों प्रदेश के बुंदेलखंड के इलाकों में देखा जा रहा है। वहीं पश्चिमी यूपी में नदियां उफान पर होने से जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने इस बीच मानसून के उत्तराखंड से सटे 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मानसून के सक्रिय होने के बाद से प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियां और डैम उफान पर हैं। इस बार अक्सर सूखे का मार झेलने वाले बुंदेलखंड में हुई भारी का असर देखने को मिला है। यहां के चित्रकूट की मंदाकिनी नदी, बांदा की बेतवा नदी के साथ झांसी, ललितपुर, जालौन इलाकों में आने वाले छोटी—बड़ी सभी नदियां उफान पर हैं। इसके चलते करीब 23 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। अगर रिकार्ड की बात की जाए तो बुंदेलखंड में 15 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब बारिश के चलते नदी, नाले, रपटों के पानी से सराबोर दिख रहे हैं और लोगों पर इसका असर दिख रहा है। महोबा जिले में उर्मिल बांध के सात फाटक खोलने से कैमाहा गांव में बाढ़ की चपेट में आ गया है। गांव के तीन मकान इस बाढ़ में ढह गए। वहीं घरों में चार फीट तक पानी भर गया। लोग परिवार समेत गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पालयन करने को मजबूर हैं। जा रहे। वहीं झांसी की मऊरानीपुर तहसील का बचवई गांव लगातार बारिश के चलते कट गया है। सड़क पर पांच-पांच फीट तक पानी भर गया है और लोगों को आने जाने के लिए टायर और रस्सी का सहारा ले रहे हैं।
बुंदेलखंड के अलावा पश्चिमी यूपी में बारिश के चलते सहारनपुर में गागरा नदी में अचानक बाढ़ आ गई। नदी में आई बाढ़ से दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे डूब गया। बिजनौर में भी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
उधर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का असर नदियों में दिख रहा है। बलिया में गंगा नदी उफान आ गया, इससे छह से अधिक गांवों में पानी घुस गया। पानी का रूख गांवों की ओर होने से जनजीवन पर असर पड़ा है। वाराणसी, प्रयागराज में नदियों में जलस्तर में कमी आ रही है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण पूर्व यूपी के करीब कम दबाव आगे की ओर बढ़ गया है। इससे तराई इलाकों में बारिश के बेहतर होने के आसार बन गए हैं। इस बीच उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है और अब उससे सटे यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना बन गई है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,बिजनौर, मुरादाबाद,बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर के अलावा बरेली शामिल हैं। जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 56 जिलों में बारिश के अलर्ट की आशंका जताई है।