राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी अखिलेश यादव से मिले

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी ने सैफई पहुंच कर समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के देहांत पर उनके पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की व शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हे सांत्वना दी।
इस मौके पर मौलाना आमिर रशादी ने शिवपाल यादव से भी मुलाकात की और उनसे भी शोक व्यक्त किया। मौलाना ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के घ्वजवाहक थे और उनके देहांत से समाज के सबसे पिछड़े और कमजोर तबके ने अपनी एक मजबूत आवाज़ खो दी है और इसकी पूर्ति बहुत कठिन है। हम आशा करते हैं कि श्री अखिलेश यादव अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चल कर समाजवादी विचारधारा को आगे ले जाऐंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर