National Film Awards : सुपरस्टार मोहनलाल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, एक्टर की स्पीच ने जीता दिल

71st National Film Awards : दिल्ली में 23 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को उनके कंट्रीब्यूशन के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में मौजूद सभी लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ उनका स्वागत किया।

इस दिन, विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें शाह रुख खान, रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी, करण जौहर और एकता कपूर जैसी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। 65 वर्षीय सुपरस्टार मोहनलाल को उनके साउथ सिनेमा में योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया। उनके स्पीच ने सभी का दिल जीत लिया, और जब वह यह पुरस्कार ग्रहण कर रहे थे, तो मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उन्हें सम्मानित किया।

राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाने के समय सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। मोहनलाल ने अपनी स्पीच में कहा, “यह पल मेरा अकेले का नहीं है। यह अवॉर्ड पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के नाम है।” उन्होंने अपने चार दशकों से अधिक के करियर में लगातार लोगों का मनोरंजन किया है, और इस साल उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया।

इसके अलावा, इस समारोह में शाह रुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर, विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, शिल्पा राव को ‘जवान’ के गाने ‘चलैया’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला।

अवार्ड समारोह में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार मिले, जिनका स्वागत निर्माता करण जौहर ने किया। वहीं, जानकी बोड़ीवाला को उनकी गुजराती फिल्म ‘वश’ के लिए सम्मानित किया गया, और कटहल को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। यशोवर्धन मिश्रा को उनके निर्देशन के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़े : Bihar Politcs : आज हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान! पटना में राहुल गांधी करेंगे नेताओं के साथ बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें