
महराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा रेलवे स्टेशन शराब तस्करों के लिए एक अहम केंद्र बनता जा रहा है। आए दिन इस स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन और रेलवे पुलिस की कार्रवाई के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद हैं। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार इस ताजा मामले में, जीआरपी ने 15212 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान कैरी बैग में शराब की शीशियाँ बरामद की हैं। यह कार्रवाई खड्डा रेलवे स्टेशन पर की गई, जहाँ शराब को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
शराब तस्करों का नया तरीका –
बिहार में शराबबंदी के कारण उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से अवैध शराब की तस्करी लगातार बढ़ रही है। तस्कर अब शराब को फ्रूटी पैकेट्स और अन्य सामान्य दिखने वाले सामानों में छिपाकर ले जाने लगे हैं, ताकि रेलवे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बच सकें। जैसे ही जननायक एक्सप्रेस खड्डा स्टेशन पर पहुँची, मुखबरी के जरिये पुलिस ने ट्रेन की तलाशी ली। जिंसमे कैरी बैग में शीशियाँ बरामद की गईं।
बरहाल जीआरपी पडरौना [चौकी इंचार्ज मनोज यादव] ने फोन पर बताया कि एक व्यक्ति के पास से जन्नानायक एक्सप्रेस में शराब की खेप पकड़ी गई है, अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।











