
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर टिपण्णी करते हुए कहा की वो कोई हौवा नहीं है, उनमे कोई दम नहीं है। दरअसल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ने ओबीसी लीडरशिप भागीदारी न्याय महासम्मेलन’ का आयोजन किया है। इस ओबीसी सम्मेलन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। सम्मलेन के दौरान राहुल गाँधी ने कहा नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है। मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है- मैं उनसे मिला हूं। बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है।
सम्मलेन की क्लिप्स को कोंग्रस के X हैंडल से पोस्ट किया जा रहा है, एक पोस्ट में लिखा गया:
BJP के नेता कहते हैं कि अंग्रेजी को हम हिंदुस्तान से मिटा देंगे।
आप उनसे पूछिए- आपके बच्चे कहां पढ़ते हैं? आपके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, क्या वे वहां हिंदी मीडियम में पढ़ते हैं? हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़… ऐसी सारी रीजनल भाषाएं जरूरी हैं, लेकिन इनके साथ में अंग्रेजी भी जरूरी है।
एक और पोस्ट में पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया: नरेंद्र मोदी कहते हैं ‘हिंदू इंडिया’, जबकि 50% हिंदू तो OBC हैं। अगर हिंदू इंडिया है तो
⦁ मीडिया और कार्पोरेट कंपनी में OBC क्यों नहीं हैं?
⦁ बड़े-बड़े एंकरों की लिस्ट में OBC वर्ग के लोग क्यों नहीं हैं?
ये लोग SC-ST, OBC वर्ग की जमीनें छीनकर अडानी को दे रहे हैं, इनके सिस्टम में कोई OBC नहीं है।
इसलिए हमने कहा है कि जहां भी कांग्रेस की सरकार होगी, हम जाति जनगणना करेंगे, ताकि हमें पता चले कि OBC वर्ग के लोगों की देश में कितनी भागीदारी और हिस्सेदारी है।
तेलंगाना की बात करते हुए गाँधी ने कहा: 21वीं सदी डेटा की सदी है। तेलंगाना में सरकार के हाथ में जो डेटा आ गया है, उससे हम बता सकते हैं कि राज्य के सारे के सारे कॉरपोरेट्स और उनके मैनेजमेंट में कितने SC, ST, OBC वर्ग के लोग हैं। हमारे पास डेटा है और उससे पता चलता है कि तेलंगाना में SC, ST, OBC वर्ग के लोगों को लाखों-करोड़ों का पैकेज नहीं मिल रहा है। वहीं, अगर हम मनरेगा, गिग वर्कर की लिस्ट निकालें तो सभी लोग SC, ST, OBC वर्ग से हैं।
गौरतलब है की बिहार चुनाव को अब कुछ समय ही बचा है ऐसे में कांग्रेस का OBC महासम्मेलन कहीं न कहीं चुनावी एजेंडा को धार दे रही है। इस सम्मलेन से भी राहुल गाँधी जातीय जनगणना की बात करते दिखाई दिए। जातीय जनगणना और OBS सम्मलेन के जरिये राहुल गाँधी देश के सबसे बड़े तबके को साधने का भर्सक प्रयास कर रहे है।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/