
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के डंडिया बाजार इलाके में मंगलवार को नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। यह कार्रवाई कई मकानों पर की गई, जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा भी मिलने की खबर है।
यह छापेमारी मुखबिरों की सूचना पर की गई, जो करीब तीन घंटे तक चली। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद इस मामले में और जानकारी साझा की जाएगी।
स्थानीय लोग इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं में शामिल हैं, वहीं पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। अब देखना यह होगा कि नारकोटिक्स टीम की इस कार्रवाई से इलाके में नशीली दवाओं के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।










