
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर।समाज सेवी संस्था आभा फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को इस जाड़े के मौसम में रजाइयों का वितरण कर “नर सेवा नारायण सेवा” कार्य किया जा रहा है । समाज सेवी संस्था आभा फाउंडेशन द्वारा गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी निःशुल्क रज़ाई वितरण का कार्यक्रम क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित किया जा रहा है । जिसके तहत इस बार शीत लहर से बचाव हेतु दिव्यांग जनों, विधवा महिलाओं व जरूरतमंद लोगों को लगभग 2500 रजाइयों का वितरण किया जा रहा है ।विगत वर्षों में आभा फाउंडेशन द्वारा लगभग 7,500 रजाइयों का वितरण ज़रूरतमंद जनों को किया जा चुका हैं।आभा फाउंडेशन विभिन्न माध्यमों से जन सेवा के कार्यों में निरंतर लगा हुआ है । आप सभी से प्राप्त शुभकामनाएँ और शुभाशिष हमें जन सेवा के कार्यों को और अधिक समर्पण भाव के साथ करने के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं । आज कुल 500 रजाई वितरित हुई।इस अवसर पर अतिथि गोविंद मित्तल बीकेजी ज्वैलर्स चांदपुर, विनोद कुमारी पूर्व प्रधान स्याऊ, राजेंद्र त्यागी पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा, अधिवक्ता विजय चौहान, नरेंद्र सिंह ,अजय पाल सिंह रायपुर खादर, पुखराज सैनी नगर अध्यक्ष चांदपुर भाजपा, नदीम अहमद प्रधान सराय, गौरव चौहान अध्यक्ष गन्ना समिति स्याऊ, डॉक्टर आमिर रिज़वी, डॉक्टर नफीस अहमद, इफ्तिखार कुरेशी अध्यक्ष एमएम इंटर कॉलेज चांदपुर, प्रशांत जोशी नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, वीरेंद्र कुमार आगमन पैलेस और मुनेश कुमार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम फादरसन पब्लिक स्कूल चांदपुर में किया गया ।जिस्में लाभार्थी क्षेत्र चांदपुर शहर,गांव स्याऊ, पीपली,शेखपुरा आदि मौजूद रहे।