नैनीताल: एसडीएम ने किया कैंची धाम क्षेत्र का निरीक्षण

भवाली/नैनीताल। जिलाधिकारी ने विगत दिनों कैंची धाम के निरीक्षण के दौरान बाईपास रोड पर मैदान के कार्यों में तेजी लाने, बाईपास रोड पर दो से तीन स्थानों पर पार्किंग चिन्हीकरण के निर्देश दिए थे। इस क्रम में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कैंची धाम क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि निजी बाइकों की निजी पार्किंग हेतु भवाली में पार्किंग व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही नगर पालिका भवाली द्वारा बाईपास रोड पर लाइट की व्यवस्था भी कर ली गई है। मस्जिद तिराहे पर शटल सेवा की पार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

एनएच हल्द्वानी के सहायक अभियंता को मस्जिद के तिराहे पर वाहनों के डाइवर्जन हेतु पथचिन्ह शीघ्र बनाने हेतु निर्देशित किया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता एनएच, सहायक अभियंता एवं सीओ भवाली उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन