नैनीताल दुष्कर्म मामला : सीएम धामी ने पीड़िता के परिजनों से की बात, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

नैनीताल : नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की हृदयविदारक घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी, ताकि बच्चियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

सरकारी मदद और सुरक्षा के निर्देश

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी वंदना ने जानकारी दी कि बालिका को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत हर माह ₹4,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से भी आर्थिक मदद सुनिश्चित की जा रही है।

सीएम धामी ने नैनीताल के डीएम और एसएसपी को निर्देशित किया है कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा और प्रशासनिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने शासकीय आवास पर एक हाईलेवल बैठक कर नैनीताल और ऊधम सिंह नगर सहित पूरे प्रदेश में अपराधों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पीड़िता की सुरक्षा के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने को कहा।

नैनीताल में भारी सुरक्षा तैनात, सोशल मीडिया पर निगरानी

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है। हल्द्वानी और नैनीताल में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषी को जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पर्यटकों से की गई अपील

आईजी ने पर्यटकों से अपील की है कि नैनीताल और कुमाऊं क्षेत्र में बेखौफ होकर यात्रा करें। शहर की शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें