भास्कर समाचार सेवा
नैनीताल। सरोवरनगरी के प्रतिष्ठित ऑल सेंट्स कॉलेज की कक्षा 3 की छात्रा ख्याति पांडे ने खेल जगत मे विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर न केवल अपना, बल्कि अपने विद्यालय एवं अपने नगर व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। खेलो दुनिया संस्था द्वारा आयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ख्याति ने अंडर 11 श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रतियोगिता में ख्याति ने 3-0 से दिल्ली की आकांक्षा सिंघल को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।
खेलो इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 3-0 से दिल्ली की आकांक्षा सिंघल को मात देकर ट्रॉफी
नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में दिल्ली, एन सी आर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही ख्याति के उत्तराखंड टेबल टेनिस के वरीयता क्रम में भी सुधार हुआ है। ख्याति की उत्तराखंड अंडर 11 श्रेणी मे रैंक शीर्ष पर तथा अंडर 13 श्रेणी मे रैंक 3 पर पहुंच गई हैं।
बताते चलें कि केवल सात वर्ष की ख्याति पांडे टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सबसे छोटी खिलाड़ी थीं और वह समय समय पर टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करती रही है। ख्याति पांडे की इस उबलब्धि पर ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्या किरण जरमाया ने हर्ष व्यक्त किया और छात्रा को प्रोत्साहित कर उसके मंगल भविष्य की कामना की।