Nainital: जल जीवन मिशन योजना प्रभावित, बजट ने रोक दीं जेजेएम की 200 योजनाएं

नैनीताल : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन (जे.जे.एम.) योजना में बजट की कमी के कारण नैनीताल जिले की 200 योजनाएं अधर में लटक गई हैं। इन योजनाओं में 70 से 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन आवश्यक बजट नहीं मिलने के कारण ये योजनाएं पूरी नहीं हो पाई हैं, जिससे गर्मी में ग्रामीणों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

जल जीवन मिशन के तहत जिले में कुल 957 करोड़ की योजनाओं का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 690 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 265 करोड़ रुपये की राशि अब तक जारी नहीं हो पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

अब तक 518 योजनाओं में से 318 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 8710 कनेक्शन अभी भी बाकी हैं। नैनीताल जिले के विभिन्न जल संस्थानों में योजनाओं की स्थिति इस प्रकार है:

  • नैनीताल जल संस्थान में 235 योजनाओं में से 142 पूरी हुईं।
  • हल्द्वानी जल संस्थान में 58 में से 28, लालकुआं जल संस्थान में 54 में से 27, रामनगर जल संस्थान में 24 में से 10, भीमताल पेयजल निगम में 75 में से 62, और रामनगर पेयजल निगम में 72 में से 49 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं।

नोडल अधिकारी, विशाल सक्सेना ने बताया कि बजट के अभाव में कार्य प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार तक फंड की प्राप्ति की उम्मीद है, जिसके बाद शेष काम को पूरा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें