नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कैंप कार्यालय नैनीताल में एचपीसीएल के उपमहाप्रबंधक जीएचवी राव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ नैनीताल भीमताल एवं भवाली शहर में नेचुरल गैस पाईप लाईन बिछाने के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपमहाप्रबंधक एचपीसीएल ने गर्ब्याल को शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद मे 162 गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं, जिसमें से 100 गैस पाइप लाइनों में कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष जगहों पर कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि नैनीताल, भीमताल एवं भवाली शहर में गैस स्टेशन हेतु 350-350 स्क्वायर मीटर भूमि की नितांत आवश्यकता है। इस पर गर्ब्याल द्वारा संबंधित गैस स्टेशन हेतु नैनीताल शहर में लकड़ी टाल, भवाली में रामगढ़ तिराहा एवं भीमताल शहर में सिडकुल में भूमि देने की सहमति देते हुए अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी को तत्काल भूमि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियंता केएस बिष्ट सिंचाई, अधिशासी अभियंता एके जोशी सिंचाई के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।