KAJAL SONI
अक्सर आप सभी ने कई बार ऐसी खबरे सुनी होंगी की शेर या बाघ किसी को खा गया , जैसे ही आप लोग ऐसी खबरे सुनते है आप लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं . ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड़ से भी आया है। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस हादसे ने सबका दिल दहला दिया
क्या है पूरा मामला
रामनगर के रिंगोड़ा गांव की एक बुजुर्ग महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। महिला अन्य महिलाओं के साथ हाईवे किनारे घास काट रही थी दरअसल बुजुर्ग महिला का नाम तुलसी देवी बताया जा रहा है जिसकी उम्र महज 60 वर्ष है . महिला के साथ यह हादसा हाइवे के किनारे घटित हुई है जहां वह किनारे बैठ कर घास काट रही थी, और वहीं घात लगाए बाघ बुजुर्ग महिला को देख रहा था लेकिन महिल अनजान थी ,फिर अचानक से बाघ ने महिला पर अटैक किया और उसे घसीटते हुए कोसी नदी की ओर ले गया , जिसके बाद इस घटना की जानकारी गांव के अन्यों लोगो को लगी. गांव के लोगो ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दिया गया ,टीम ने कोसी नदी की ओर 500 मीटर की दूरी पर महिला का शव वन कर्मियों ने बरामद किया।
आक्रोशित ग्रामीण 2 किलोमीटर तक शव को पैदल गांव लेकर पहुंचे और हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला, कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।