नैनीताल : अतिक्रमण की शिकायत के बाद अधिवक्ता को मिली धमकी, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट

नैनीताल : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित मो. उस्मान की पत्नी हसन बेगम को अतिक्रमण का नोटिस दिया गया है। अतिक्रमण को लेकर अधिवक्ता डॉ. कार्तिकेय हरि गुप्ता ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद अधिवक्ता गुप्ता को लेकर धमकी मिल रही है।

यही नहीं अधिवक्ता गुप्ता को जोड़कर सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के हिंदू समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जो तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में किए गए दावे व टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता डॉ. गुप्ता ने मल्लीताल कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उनके नाम से पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। डॉ. गुप्ता की ओर से बताया गया है कि वह सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं। इस मामले में कानून अपना कार्य कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें