
नैनीताल : नैनीताल के मल्लीताल स्थित चीना बाबा चौराहा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दो मंजिला भवन में भयावह आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर कुल 15 कमरे जलकर राख हो गए। आग से सरस्वती शिशु मंदिर के 12 कमरे और भवन स्वामी का आवास भी पूरी तरह नष्ट हो गया।
आग लगने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले 126 छात्रों को तुरंत स्कूल की दूसरी शाखा में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल दमकल विभाग, भवन स्वामी और विद्यालय प्रबंधन मिलकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
कैसे लगी आग?
मंगलवार शाम करीब 7:15 बजे हाईकोर्ट के पास चीना बाबा स्थित दो मंजिला भवन में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपरी मंजिल के सभी कमरे देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।
दमकल विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जगदीश तिवारी और उनके बच्चों को खिड़की के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया।
कितना नुकसान हुआ?
भवन स्वामी अशोक लाल साह ने बताया कि स्कूल के 12 कमरे और आवास के तीन कमरे पूरी तरह नष्ट हो गए। लाखों रुपये का फर्नीचर और कीमती सामान भी आग में स्वाहा हो गया। नुकसान का विस्तृत आकलन जारी है।
126 छात्रों की क्लासेस शिफ्ट
प्रधानाचार्य तिवारी ने बताया कि आग की जानकारी उन्हें करीब 7:30 बजे मिली, लेकिन तब तक कमरों में धुआँ भर चुका था। आग तेजी से फैलने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें और उनके बच्चों को खिड़कियों के रास्ते बाहर निकाला गया।
स्कूल के सभी 126 छात्रों को नरेंद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर (पॉपुलर कंपाउंड) में शिफ्ट कर दिया गया है। आग में स्कूल के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी जलकर राख हो गए।
डीएम ने बनाई जांच कमेटी
घटना के बाद डीएम ललित मोहन रयाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जिसमें—
- एसडीएम
- ईई, जल संस्थान
- एफएसओ
शामिल हैं।
कमेटी से एक सप्ताह में चार बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है—
- शहर में लगाए गए फायर हाइड्रेंट्स में से कितने सक्रिय/अक्रियाशील हैं
- दमकल वाहनों की हर हाइड्रेंट तक पहुंच की वास्तविक स्थिति
- आवश्यक मरम्मत, प्रतिस्थापन या नए फायर हाइड्रेंट्स की जरूरत
- हाइड्रेंट्स में सीधे पानी की सप्लाई की व्यवहारिकता










