
नैनीताल : प्रदेश के 12 जनपदों में गुरुवार को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत जनपद नैनीताल के चार विकासखंडों-रामगढ़, धारी, बेतालघाट एवं ओखलकांडा में प्रातः आठ बजे से शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। आसमान में बादलों के बावजूद बारिश न होने से जनपद के कुल 312 मतदान केंद्रों पर मतदाता उत्साहपूर्वक सुचारू रूप से कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे जा रहे हैं।
सुबह 10 बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पहले दो घंटों में रामगढ़ विकासखंड में 8.95, धारी में 15.27, बेतालघाट में 10.92, ओखलकांडा में 11.56 सहित कुल मिलाकर औसतन 11.5 फीसद मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना के अनुसार मतदान प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि यह पूरी तरह निष्पक्ष और निर्बाध बनी रहे। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं तथा पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है। रामगढ़ ब्लॉक में पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा ने मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जनपद पुलिस द्वारा आम नागरिकों से मतदान में निर्भीक होकर सहभागिता करने की अपील की गई है। इस बीच अनेक स्थानों पर प्रथम बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
धारी के मटियाल बूथ पर रेखा सती ने पहली बार मतदान किया जबकि मुक्तेश्वर के लेटीबुंगा की टीनू नयाल ने अपने पहले मतदान अनुभव को लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य की पूर्ति बताया। चुनाव के पहले चरण की शुरुआत जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में हुई, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति आमजन का भरोसा और अधिक सुदृढ़ हुआ है।