बदले मार्ग से चलेगी नागपुर-समस्तीपुर ट्रेन और बदले समय से चलेगी कामाख्या एक्सप्रेस

Lucknow : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग के चलते प्री नॉन-इण्टरलॉक,नान इण्टरलॉक कार्य के लिए ब्लाक दिये जाने के कारण पूर्व में निरस्त की गई ट्रेन संख्या 01207/01208 नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर विशेष गाड़ी का निरस्तीकरण समाप्त कर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार नागपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 01207 नागपुर-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का निरस्तीकरण समाप्त कर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी,गोविन्दपुरी,सूबेदार गंज,प्रयागराज जं.,ज्ञानपुर रोड,वाराणसी,औंड़िहार,छपरा के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

समस्तीपुर से 25 सितम्बर को चलने वाली ट्रेन संख्या 01208 समस्तीपुर-नागपुर विशेष गाड़ी का निरस्तीकरण समाप्त कर परिवर्तित मार्ग छपरा,औंड़िहार,वाराणसी,ज्ञानपुर रोड,प्रयागराज जं.,.सूबेदार गंज,गोविन्दपुरी,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी गोरखपुर,बस्ती, गोंडा, ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

इसी तरह से ट्रेन संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस के गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य समय में 01 दिसम्बर से परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 दिसम्बर से परिवर्तित समयानुसार गोमतीनगर से 10ः30 बजे प्रस्थान कर, गोण्डा से 12ः30 बजे, बस्ती से 13ः37 बजे, गोरखपुर से 15ः05 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित समयानुसार निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये दूसरे दिन कामाख्या 14 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी का गोरखपुर से कामाख्या के बीच समय यथावत रहेगा।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

शातिर की चाल पर जीआरपी की नजर. …..15 हजार का फोन बरामद, सलाखों के पीछे अपराधी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें