
शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह सक्रिय होकर ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है लेकिन पुलिस अभी तक वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बेखौफ वाहन चोर पुलिस को चुनौती देकर दो पुलिसकर्मियों की बाइक सहित अभी तक लगभग दर्जन भर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। वाहन चोरी की तेजी से बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल है।
नगीना थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह इस समय पूरी तरह सक्रिय है जो बेखौफ होकर पिछले दो माह में वाहन चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देने में जुटा हैं लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा करने में नाकाम साबित हों रही है। बीती 02 मई को मौहल्ला मुगलान निवासी सलमान हैदर की बाइक, पांच मई को थाने में ही तैनात सिपाही राजेश की अपाचे बाइक पुलिस चैकी से ही चुरा ली गई वहीं सात मई को परवेज आलम की बाइक लाल सराय चैकी के पास से ही, जबकि 13 मई को ललित कुमार रेलवे के गेटमैन की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। नगीना पुलिस की निष्क्रियता का लाभ उठाते हुए बेखौफ चोरो ने पुलिस को चुनौती देकर 06 जून को 112 नम्बर के सिपाही योगेन्द्र की बाइक भी लाल सराय पुलिस चैकी से ही चुरा ली लेकिन पुलिस हाथ ही मलती रह गई।
पिछले दो माह के अंदर नगीना थाना क्षेत्र से लगभग एक दर्जन बाइक चोरी हो चुकी है। मजेदार बात यह है कि अब तक सबसे ज्यादा लालसराय चैकी क्षेत्र से ही बाइक चोरी हुई हैं लेकिन शातिर बाइक चोर गिरोह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस चैकी से पुलिसकर्मियों तक की बाइक चोरी हो जाने से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। जबकि क्षेत्र के वाहन स्वामियों खासकर बाइक स्वामियों में असुरक्षा का माहौल है।










