
शहजाद अंसारी
बिजनौर। एसपी संजीव त्यागी के कड़े निर्देश पर नगीना कोतवाल संजय धीर के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाया गया और क्षेत्र के दरोगाओं ने हिस्ट्रीशीटरों के घर घर जाकर सत्यापन किया तथा आपराधिक घटनाओं से दूर रहने की चेतावनी दी।
जनपद कानपुर में तीन दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटरों द्वारा दिल देहला देने वाली घटना से सक्रिय हुए एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर नगीना कोतवाल संजय धीर के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगालने के लिए घर घर जाकर उनका भौतिक सत्यापन किया। तेजतर्रार कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने सिपाही शेखर प्रेमी] आशीष कुमार] लालसराय चैाकी प्रभारी उवैश खान ने सिपाही प्रमोद कुमार] संजय सिंह व दरोगा पुत्तुलाल वर्मा ने सिपाही आन्नद कुमार आदि के साथ क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के घर घर जाकर सत्यापन किया।
कोतवाल संजय धीर ने दैनिक भास्कर संववादाता शहजाद अंसारी को जानकारी देते हुए बताया कि नगीना थाना क्षेत्र में कुल 124 हिस्ट्रीशीटरों में से 96 का सत्यापन किया गया जबकि 28 हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद हैं। सभी हिस्ट्रीशीटरों को आपराधिक घटनाओं से दूर रहने की चेतावनी दी गई हैं। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों के किए जा रहे सत्यापन से अपराधियों में हड़कम्प मचना शुरु हो गया है।










