
नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं हैं। कपल की प्रीवेडिंस रस्मों से लेकर शादी तक की तस्वीरें सभी जगह छाईं हुई हैं। बीते दिन नागा चैतन्य ने अपने दादा नागेश्वर राव के अन्नपूर्णा स्टूडियो में धूम-धाम से शादी रचाई। इस दौरान नागार्जुन और परिवार ने तेलुगु फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों को आमंत्रित किया था। इनमें चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, राम चरण और उपासना कोनिडेला, और महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर शामिल हैं। शादी तस्वारें नागा अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बेटे की शादी पर इमोशनल हुए नागार्जुन
नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी की तस्वीरें शेयर कीं और इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘शोभिता और चैतन्य को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्षण रहा है। मेरी प्यारे चाय को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है- आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।’
नागा चैतन्य ने खास रस्म से पहनाया शोभिता को मंगलसूत्र
एक वीडियो में नागा चैतन्य शादी के दौरान मंगलायम- थाली बोट्टु कट्टाडम की रस्म निभाते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में नागा चैतन्य शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते हुए दिख रहे हैं। शोभिता मंगलसूत्र पहनने के बाद काफी इमोशनल दिखीं। वहीं नागा के भाई अखिल अक्किनेनी खुशी से सीटी बजाते दिखे।
साउथ इंडियन ड्रैस में प्यारी दिखीं शोभिता
शोभिता अपनी शादी में ट्राडिशनल साउथ इंडियन दुल्हन की पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सुनहरी कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने हैवी टेम्पल ज्वलरी कैरी की थी जो उनके लुक को काफी एक्पैन्सिव बना रही थी। जिसमें एक भारी चोकर, लेयर्ड कुंदन हार, स्टेटमेंट इयररिंग्स और एक अलंकृत मांग टीका शामिल था। उनके बालों को फूलों से सजे पारंपरिक बन में स्टाइल किया गया था, जो उनके खूबसूरत दुल्हन के लुक को पूरा कर रहा था। वहीं नागा चैतन्य ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहना था।















