[ फाइल फोटो ]
मीरजापुर । गाजीपुर जिले के करंडा थाना में तैनात पुलिस कर्मी विजय दुबे (37) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दुखद घटना से उनके पैतृक गांव भैंसा (कछवां) में शोक की लहर दौड़ गई। विजय दुबे जनवरी के अंत में तीन दिन की छुट्टी पर घर आए थे और फिर ड्यूटी के लिए गाजीपुर लौट गए थे।
चार फरवरी की सुबह उनके परिवार को सूचना मिली कि वह गाजीपुर पुलिस लाइन की तीसरी मंजिल से गिर गए हैं। परिजन जब गाजीपुर पहुंचे तो पता चला कि हादसा सोमवार रात को हुआ था।
जानकारी के अनुसार वह क्विक रिस्पांस टीम की ड्यूटी के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद थे। इमारत से गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई आशीष दुबे ने इस घटना को संदिग्ध बताया और कहा कि विजय आत्महत्या नहीं कर सकते।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ विजय दुबे पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। पहले ही उनके दो भाइयों का निधन हो चुका है। उनकी दो पुत्रियां और एक चार साल का पुत्र है, जो अब अनाथ हो गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज राज ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।