बुढ़ाई गांव में शादी के बाद पिता की रहस्यमय मौत, हत्या की जांच शुरू

झांसी। रविवार को टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ाई गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पिता की लाश गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटकती मिली। मृतक ने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से शुक्रवार को की थी और बिदाई के बाद शनिवार रात को अचानक लापता हो गया था।

परिजनों के अनुसार, मृतक बृज किशोर (50) पुत्र अयोध्या कुशवाहा, शनिवार रात करीब 10 बजे घर से अचानक गायब हो गया। परिवारवालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगली सुबह गांव के बाहर एक बबूल के पेड़ पर उसका शव लटकता पाया गया, जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई।

हत्या की आशंका

मृतक के बड़े भाई मथुरा प्रसाद ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “उनके भाई की हत्या की गई है और इसके लिए गांव के ही एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया।” उनका कहना है कि “भाई ने अपनी बेटी की शादी पूरी की और उसके अगले ही दिन उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला।”

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर संभव एंगल से पड़ताल में जुटी है। गांव में इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। यह खबर बेहद दुखद है और पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

पुलिस का बयान

उक्त प्रकरण में तोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि “फांसी लगाने की सूचना पर शव को कब्जे में लिया, फॉरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लगाए गए आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में फांसी लगाने की बात सामने आई है, पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई