
शादी का नाम सुनते ही हमारे मन में खुशी और तैयारियों की तस्वीरें उभरने लगती हैं। खासकर लड़कियां तो शादी के नाम पर अपनी आउटफिट, मेकअप, ज्वेलरी और लुक्स को लेकर महीनों पहले से प्लानिंग करने लगती हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को चौंका दिया। दरअसल, एक दुल्हन ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों, खासतौर पर अपनी सहेलियों के लिए ऐसी शर्त रख दी कि लोग हैरान रह गए।
आमतौर पर जब किसी जान-पहचान वाले का शादी का कार्ड आता है, तो तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। हर कोई चाहता है कि वो सबसे अलग और सुंदर दिखे। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही निकला। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 27 साल की महिला ने अपनी शादी के लिए कुछ अजीब शर्तें रखीं। उसने अपने इन्विटेशन कार्ड में साफ-साफ लिखवाया कि शादी में कोई भी सज-धज कर नहीं आएगा। खासतौर पर वो लड़कियां जिनकी फोटोज़ बहुत सुंदर आती हैं – उन्हें तो पूरी तरह से ‘बैन’ कर दिया गया।
इस अनोखे न्योते की कहानी तब सामने आई जब दुल्हन की एक दोस्त ने इसे रेडिट पर शेयर किया। उसने बताया कि जब उसे अपनी दोस्त की शादी का इन्विटेशन मिला तो वह बहुत खुश हुई, लेकिन कार्ड के साथ आई शर्तों को देखकर वह दंग रह गई। कार्ड में लिखा था कि शादी में कोई भी मेकअप करके, हेयरस्टाइल बनाकर या ग्लैमरस लुक में नहीं आएगा।
जब उसने इस बारे में दुल्हन से बात की, तो पता चला कि दुल्हन को डर था कि कहीं कोई उससे ज्यादा सुंदर न लगने लगे, खासकर फोटो में। इसलिए उसने ये शर्त रखी ताकि वो ही शादी की स्टार बनी रहे।
जैसे ही ये किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने कहा कि ये इनसिक्योरिटी की हद है, तो किसी ने लिखा कि ऐसी शादी में जाना मतलब खुद का अपमान करवाना।
सच कहें तो, शादी एक ऐसा दिन होता है जब लोग खुशियों में शामिल होने आते हैं – लेकिन यहां मामला कुछ और ही था।