‘कांग्रेस के मंच से मेरी मां को दी गई गाली’, पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बोला हमला

PM Modi : बिहार में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला फिर चर्चा में आ गया, जब पीएम मोदी ने इसपर प्रतिक्रिया दी। पीएम मोेदी ने कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में RJD और कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो न केवल उनकी मां का अपमान है, बल्कि देश की मां-बहन-बेटियों का भी अपमान है।

पीएम मोदी ने कहा- ‘मां ही हमारा संसार है’

मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए, उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत इसी विवाद से की। पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार के लिए मां की गरिमा, सम्मान और स्वाभिमान बहुत महत्वपूर्ण हैं। मां ही हमारा संसार है, मां ही हमारा स्वाभिमान है।”

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के मंच से मेरी मां को दी गई गाली

पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। RJD और कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की मां-बहन-बेटियों का भी अपमान है।”

उन्होंने कहा, “मैंने हर दिन, हर क्षण देश के लिए मेहनत से काम किया है, और इसमें मेरी मां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे मां भारती की सेवा करनी थी, इसलिए मेरी मां ने मुझे अपने कर्तव्यों से मुक्त कर दिया था।”

मां का स्मरण और दुख व्यक्त

पीएम मोदी ने कहा, “आप जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले, 100 साल की उम्र पूरी कर, वह हमें छोड़कर चली गई।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी उस मां को, जिसकी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसे अब इस दुनिया में नहीं है, RJD और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। यह बहुत दुखद, कष्टदायक और पीड़ादायक है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे ऐसी गालियां सुनाई गईं।”

यह भी पढ़े : Maratha Quota Stir : मांगें पूरी होने तक नहीं छोड़ूंगा मुंबई, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मनोज जरांगे ने दिखाएं बगावती तेवर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें