
UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह जनता दर्शन के दौरान एक महिला की समस्या सुनकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। लखनऊ के जनता दर्शन में न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची सीमा नामक महिला अपनी दो बेटियों के साथ मौजूद थीं, जिन्होंने अपनी समस्या सुनाई।
सीमा की दुखभरी कहानी सुनकर भावुक हुए सीएम योगी
सीमा ने बताया कि वह दो बेटियों की मां हैं और कुछ समय पहले उनके ससुर का निधन हो गया था। ससुर की मौत के बाद, उनके पति और ससुराल के लोगों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। महिला की दो छोटी बेटियां हैं, जिनके साथ वह अकेली हैं और गुजर-बसर के लिए संघर्ष कर रही हैं। सीमा ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने ससुराल में वापस रखने में मदद की जाए।
सीएम योगी ने तुरंत लिया एक्शन
सीएम योगी ने सीमा की समस्या सुनने के बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को तुरंत मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस मामले में उचित और त्वरित कदम उठाए जाएं ताकि सीमा और उसकी बेटियों को राहत मिल सके।
भावुक पल और बच्चों को चॉकलेट
इस दौरान एक बहुत ही भावुक कर देने वाला दृश्य भी देखने को मिला। सीएम योगी ने जनता दर्शन में पहुंचे बच्चों को चॉकलेट बांटी। उन बच्चों में सीमा की दो साल की बेटी अनन्या भी थी। सीएम योगी ने उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसे चॉकलेट दी। जब बच्चे ने चॉकलेट वापस मांगी, तो उसने बड़ी मासूमियत से उसे वापस कर दिया, जिससे माहौल पूरी तरह भावुक हो गया।
जनता दर्शन में अन्य लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, जिन पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं जनता की समस्याएं सुनते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
यह भी पढ़े : MP : ग्वालियर में महिला इंजीनियर पत्नी को मिला धोखा, शादी के 21 महीने बाद पता चला पति का ‘सच’










