वृंदावन में अवैध निर्माण पर एमवीडीए के जूनियर इंजीनियर हटाए गए

Vrindavan, Mathura : अवैध होटल निर्माण और घूसखोरी के मामले में मथुरा–वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए) ने कड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल को उनके मौजूदा पद से हटा दिया गया है। वहीं, उनके लिए दलाली करने वाला यतीश अग्रवाल फिलहाल जेल में है।

धार्मिक नगरी मथुरा–वृंदावन को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। इस पूरी योजना की जिम्मेदारी एमवीडीए को सौंपी गई है। इसके तहत विकास के लिए नए मानक भी तय किए गए हैं, लेकिन आरोप है कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारी और दलाल मिलकर घूस लेकर अवैध निर्माण करा रहे थे।

इस मामले में एमवीडीए के असिस्टेंट इंजीनियर पंकज कुमार शुक्ला ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर यतीश अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। प्राधिकरण ने जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल को हटाकर एक्सईएन अमरदीप कुमार के कार्यालय से अटैच कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है।

एमवीडीए उपाध्यक्ष एस.बी. सिंह का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें