‘मुजफ्फरपुर की मेयर और उनके देवर के 2 एपिक नंबर’, EC ने दो वोटर कार्ड रखने पर निर्मला देवी को भेजा नोटिस

Bihar Nirmala Devi Voter Card : बिहार में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी दिखाने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के भी दो एपिक नंबर होने का खुलासा किया है।

मेयर निर्मला देवी के दो-दो एपिक आईडी पर EC ने भेजा नोटिस

दरअसल, तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने मेयर निर्मला देवी के दो एपिक नंबर REM1251917 और GSB183516 दिखाए। निर्मला देवी ही नहीं उनके दो देवर हैं। दोनों देवर के दो-दो एपिक आईडी हैं। साथ ही कहा कि पुरजोर तरीके से चुनाव आयोग बीजेपी का मदद कर रहा है। तेजस्वी यादव ने आज चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पूरा मामला चल रहा है और कल एक अहम जो सुनवाई है वह पूरी हुई है, जिन लोगों का नाम मृत सूची में डाला गया उन्हें कल अदालत में पेश किया गया है। इसके बाद चुनाव आयोग ने मेयर निर्मला देवी को नोटिस भेज दिया है।

बुधवार को चुनाव आयोग ने निर्मला देवी को नोटिस भेजा है। आयोग ने निर्मला देवी को दो वोटर कार्ड रखने का कारण बताने को कहा है। इस बीच इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने करारा पलटवार किया है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा- मैं जांच के लिए तैयार हूं

बुधवार को प्रेस-वार्ता कर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग पैसा और भूमि लेकर नौकरी देते हैं, वे मुझ पर प्रश्न उठा रहे। उन्होंने कहा, “मेरी दोनों डिग्रियां मेरे पास हैं और मैं कहीं से भी जांच के लिए तैयार हूं। कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जहां बोलेंगे, वहां समझाएंगे। अपने दोहरे मतदाता पहचान-पत्र (ईपिक) के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पटना से उनका नाम हटा दिया गया है। मैंने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब साक्ष्यों के साथ दे दिया है, अब तेजस्वी यादव अपने आरोपों पर उत्तर दें।”

यह भी पढ़े : बिहार SIR वोटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- ‘एंटी वोटर और अलगाववादी है ये जांच’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल