Muzaffarnagar : छात्र उज्ज्वल राणा की मौत से हंगामा, प्राचार्य और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज

Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर के डीएवी डिग्री कॉलेज में फीस को लेकर प्रताड़ित किए गए छात्र उज्ज्वल राणा की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उज्ज्वल ने आत्मदाह करने से पहले वीडियो जारी कर कॉलेज प्रशासन और पुलिस पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। उसकी मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा और प्रदर्शन किया, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा।

परिवार की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधक, प्राचार्य, पीटीआई, दरोगा और दो सिपाहियों सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

घटना के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने डीएम और एसएसपी को बुलाकर निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उज्ज्वल के वीडियो में उसने कहा था कि प्राचार्य प्रदीप कुमार ने फीस के नाम पर उसके साथ गाली-गलौज, बाल खींचने और पिटाई की थी। जब उसने विरोध किया तो पुलिस बुलाकर उसे डराया-धमकाया गया।

गरीब छात्रों की मदद के लिए आवाज उठाने वाले उज्ज्वल ने वीडियो में कहा था — “मुझे अपमानित किया गया, पीटा गया और झूठे आरोप लगाए गए। अगर मैं आत्महत्या करता हूं तो इसके जिम्मेदार प्राचार्य और पुलिसकर्मी होंगे।”

फीस को लेकर प्रताड़ना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर छात्रों और संगठनों ने कोतवाली में धरना दिया। वहीं, कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें